Search

पटना में गंगा में डूबी दो नाव, मौत के मुंह से बच निकले भोला ने कहा- पत्‍नी को नहीं बचा सका

Patna : पटना के मनेर घाट इलाके में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. करीब 50 लोगों से भरी दो नाव आपस में टकराकर गंगा में डूब गई. नावों के गंगा में डूबने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घाट पर मौजूद नाव से लोग रेस्‍क्‍यू में जुटे. हादसे में 40 से 45 लोगों के सुरक्षि‍त बाहर निकल लिया गया. वहीं अब भी 5 लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है. SDRF की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है. हादसे वाली जगह से 3 किलोमीटर के दायरे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं मौत के मुंह से बाहर निकले भोला पंडि‍त नामक सख्‍श ने बताया क‍ि मैं तो मौत के मुंह से बाहर आ गया, मगर मेरी पत्‍नी लापता है. उन्‍होंने बताया क‍ि नदी का बहाव काफी तेज था. नाव पलट गई. लोग खुद की जान बचाने के लिए तैरने लगे. मैं खुद अपनी पत्‍नी को नहीं देख पाया. एक समय तो लगा अब नहीं नि‍कल पाउंगा, पूरी तरह से थक चुका था, मगर  तभी एक नाव आई लोगों ने बांध फेंकर मुझे बचाया, मगर मेरी पत्‍नी लापता हो गई. इसे भी पढ़ें :  अररिया">https://lagatar.in/araria-a-horrific-road-accident-four-people-including-three-year-old-innocent-died/">अररिया

: भीषण सड़क हादसा, तीन साल के मासूम समेत चार लोगों की मौत
वहीं शेरपुर एसएचओ सफीर आलम ने कहा कि लापता लोगों में वासुदेव राय की 12 वर्षीय बेटी, बालक राय की बेटी आरती कुमारी (14), पूजन राय की पत्नी (40), डोरा राय की बेटी (40) और कुमकुम देवी शामिल हैं. सभी शेरपुर के पास दाउदपुर के रहने वाले हैं. घटना शेरपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर मंदिर के पास शाम करीब साढ़े 5 बजे उस वक्‍त हुई जब वे दियारा इलाके से तीन अलग-अलग नावों पर मवेशियों के लिए चारा लेकर लौट रहे थे. इसे भी पढ़ें :CM">https://lagatar.in/cm-nitish-targeted-bjp-said-bjp-tried-to-break-the-party-it-was-a-foolish-decision-to-go-with-them-in-2017/">CM

नीतीश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने पार्टी तोड़ने की कोशिश की, 2017 में उनके साथ जाना मूर्खतापूर्ण फैसला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp